Saturday 30 January 2021

whatsapp download karna hai mobile me

whatsapp download karna hai mobile me


 whatsapp download karna hai mobile me


 whatsapp download karna hai mobile me इसके लिए आज मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा आपको अपनी फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बेस्ट तरीके व्हाट्सएप डाउनलोड आप 2 तरीकों से कर सकते हैं आज मैं आपको व्हाट्सएप डाउनलोड करने के 2 तरीके के बारे में बताऊंगा और भी बहुत से तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने विभिन्न डिवाइसों में भी व्हाट्सएप यूज कर पाएंगे उसके लिए आपको इसको पूरा पढ़ना होगा आपको समझ में आ जाएगा व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करना है


सबसे पहले आपको बता दें कि व्हाट्सएप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां से आप अपनी मैसेज या फोटो या वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट वीडियो चैट या फोन आप इसमें बहुत ही आसानी से सेंड कर सकते हैं 

व्हाट्सएप आप फ्री में यूज कर सकते हैं आप इससे व्हाट्सएप के द्वारा अनलिमिटेड बात कर सकते अनलिमिटेड वीडियो कॉल कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं बिना किसी चार्ज के

आपको बता दें कि व्हाट्सएप पहले जब इसका निर्माण हुआ था उस टाइम व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए पूरे साल में जीरो पॉइंट 0.99$ चार्ज पड़ता था हर एक व्हाट्सएप यूजर को देना पड़ता था  लेकिन अभी के समय में आप इसे  एकदम निशुल्क यूज कर सकते हैं



हाल ही में व्हाट्सएप की कुछ पॉलिसी चेंज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से यह पॉलिसी नहीं चेंज हुई और यह  इसका  डेट आगे  चला गया पॉलिसी चेंज होने का जिससे हमारी डाटा  किसी और अदर कंपनी के पास चली जाएगी ऐसा कुछ पॉलिसी में बताया गया था लेकिन अभी के समय में यह इस  पॉलिसी का  डेट आगे बढ़ गया है


दोस्तों दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया  एप्लीकेशन है व्हाट्सएप डाउनलोड सबसे ज्यादा किया जाता है दुनिया में लगभग इसके यूजर्स 5 अरब से भी ज्यादा है


whatsapp download karna hai mobile me

व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में सर्च बॉक्स में या किसी भी ब्राउज़र में आप को सर्च करना है व्हाट्सएप फिर आप देखेंगे आपके सामने जो वेबसाइट ओपन होंगी इनमें से आप देखेंगे दूसरी नंबर पर whatsapp.com  लिखा होगा आप दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस वाले पेज पर चले जाइए यह व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट है आपको इसमें आ जाना है


अब आप देखेंगे आपके सामने जो पेज ओपन  होगा या व्हाट्सएप से संबंधित  होंगे इनमें से अब आपको किसी पर नहीं क्लिक करना है अब आपको सीधे स्क्रोल डाउन करने के लिए सबसे नीचे आपको चले जाना है इस पेज पर


सबसे नीचे जाने के बाद आप देखेंगे वहां पर आपको सबसे नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा और उसके बाद में आपको वहां पर तीन ऑप्शन दिखेगा Mac/PC, Android, iPhone  तो आपको यदि अपने फोन में डाउनलोड करना है एंड्राइड फोन में तो आप अंड्रॉइड पर क्लिक करेंगे यदि आपको अपने iPhone फोन में डाउनलोड करना  है तो आप  iPhone पर क्लिक करेंगे यदि आपको अपने Mac/PC में डाउनलोड करना है तो आप Mac/PC से अपने पीसी में बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं




जैसे आप Mac/PC, Android, iPhone किसी  पर क्लिक करेंगे तो आप देखेंगे आपका व्हाट्सएप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही समय में डाउनलोड भी हो जाएगा


अब आप डाउनलोड करने के बाद इसे  इंस्टॉल कर लें

whatsapp kaise install kare

 Step 2

आपको अपनी फोन में सबसे पहले प्ले स्टोर में चले जाना है  वहां पर आपको लिख देना है व्हाट्सएप डाउनलोड

इसके बाद आप देखेंगे आपको सामने एप्लीकेशन के कुछ लिस्ट बन के आ जाएंगे इसमें से आपको देखने को मिलेगा व्हाट्सएप मैसेंजर आपको इस वाले पर क्लिक करना है 

जैसे ही आप व्हाट्सएप मैसेंजर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप उसकी दूसरे पेज में उत्पन्न हो जाएंगे यहां पर देखेंगे आपको install लिखा हुआ दिखेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है जैसी आप इस पर क्लिक करेंगे तो आप भी देखेंगे कि आपका व्हाट्सएप आपके फोन में इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा सबसे पहले डाउनलोड होगा फिर उसके बाद automatic से इंस्टॉल हो जाएगा इस तरीके से व्हाट्सएप इंस्टॉल कर सकते हैं

तो दोस्तों इन दोनों तरीकों से आप अपने फोन में बहुत ही आसान तरीके से व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं आइए जानते हैं व्हाट्सएप के कुछ खास फीचर्स


अभी कुछ दिनों पहले 2021 लगने से पहले ही व्हाट्सएप पे कुछ पॉलिसी चेंज होने के बात  चल रही थी जैसे ही जनवरी आया फिर उसके बाद में 8 जनवरी को ही व्हाट्सएप की पॉलिसी चेंज होने की खबर आई जिस नाते आप ने देखा होगा कि व्हाट्सएप को फिर बहुत से लोग बायकाट करने लगे थे व्हाट्सएप को इंस्टॉल uninstall करने लगते थे अपने फोन से ऐसे में व्हाट्सएप को लगभग यह कह देने से  दो दिन में काफी व्हाट्सएप अनइनस्टॉल देखने को मिला इस वजह से व्हाट्सएप को अपनी पॉलिसी चेंज करनी पड़ी और उन्होंने फिर कहा कि मैं अपके  फोन व्हाट्सएप के डाटा को किसी भी अदर कंपनी को नहीं शेयर करूंगा इस वजह से व्हाट्सएप ने फिर से कुछ कुछ राहत मिली है

अब आप देख रहे होंगे कि व्हाट्सएप पर धीरे धीरे चलना शुरू हो गया है क्योंकि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है इस नाते इसकी किसी भी पॉलिसी को चेंज करने से बहुत ही यूजर को इफेक्ट पड़ी इस नाते और व्हाट्सएप ने अपनी पॉलिसी को फिर पहले जैसा कर दिया और इसका डेट आगे बढ़ा दिया कि फ्यूचर में चेंज हो सकता है यह भी कंफर्म नहीं है

दोस्ती यदि आप व्हाट्सएप से मिलता-जुलता किसी दूसरे एप्लीकेशन के यूज करना चाहती हो तो बहुत सी एप्लीकेशन है जैसे कि सिगनल एप हो गया मैसेंजर हो गया टेलीग्राम हो गया इनमें से भी किसी भी एप्लीकेशन को आप इसके अल्टरनेटिव की तौर पर यूज कर सकते हैं


व्हाट्सएप चलाने के फायदे

 व्हाट्सएप पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है

व्हाट्सएप के 5 अरब से भी ज्यादा यूजर्स है और खास बात यह है कि दिन-प्रतिदिन इसके यूजर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है

व्हाट्सएप को यूज़ करने वाला इंटरफेस बहुत ही आसान और बहुत ही अच्छा लगता है यूजर को यह काफी पसंद आता है


व्हाट्सएप से आप वीडियो कॉल वीडियो कॉल मैसेज चैटिंग वीडियो भी भेज सकते हैं और वीडियो मंगा  सकती हैं सब कुछ आप भेज सकते और मंगवा सकते हैं

व्हाट्सएप का दूसरा भी एक एप्लीकेशन है जिसे व्हाट्सएप बिजनेस के नाम से जाना जाता है इस एप्लीकेशन में आप बिजनेस भी कर सकते हैं


WhatsApp security


हेलो दोस्तों व्हाट्सएप की सिक्योरिटी की बात करें तो व्हाट्सएप की सिक्योरिटी तो है ही इसलिए क्योंकि आप एक व्हाट्सएप को दो फोन में यूज नहीं कर सकती हैं या व्हाट्सएप के सिक्योरिटी बहुत अच्छी तरीके की होती है यदि आप ऐसा करते हुए तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप वेब एप्लीकेशन का यूज करना होगा इस तरीके से आप एक व्हाट्सएप अकाउंट को 2 डिवाइसों में यूज कर सकते हैं और उससे कोई तरीका नहीं सिक्योरिटी से व्हाट्सएप आपके डाटा को कहीं नहीं शेयर करता है यह सिर्फ होता 


आपके व्हाट्सएप पर अकाउंट को हैक करने के लिए आपके फोन में जो ओटीपी आता है इस ओटीपी से ही है किया जा सकता है और कोई तरीका नहीं है व्हाट्सएप को हैक करने का




तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें एक छोटा सा कमेंट करके बता सकते हैं या इस पार्टिकल से संबंधित कोई और जानकारियां सुझाव भी आप इस कमेंट में शेयर कर सकते हैं ताकि यूजर को भी और भी अच्छी सी जानकारी पता चल सके 


No comments:

Post a Comment