Saturday 28 March 2020

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें? How to Make Money with Social Media in Hindi?


हेलों दोस्तों मेरा नाम प्रेम  है  Perfect gyan के इस आर्टिकल में आपका बहुत स्वागत है दोस्तों आज हम
बात करेंगे सोशल मीडिया से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये आज  के दिन में लगभग सभी लोग अपना सबसे ज्यादा समय इन्टरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया पर बिताते हैं। धीरे-धीरे सोशल मीडिया लोगों के जीवन का एक हिस्सा बनते जा रहा है।


 कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल आपने काम को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं तो कुछ  अपने दोस्तों और परिवार जनों से दूर रहकर जुड़े रहने के लिए इस्तेमाल करते है

आज का पोस्ट खासकर उन लोगों के लिए जिनका कोई काम  है या जो लोग सोशल मीडिया पर पैसे कमाने के तरीकों को ढून्ढ रहे हैं। अगर आपका भी कोई काम  है और अगर आप उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं तो अब सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करके अपने काम  को बढ़ा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं? तो चलिए जानते हैं सोशल मीडिया या सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट की मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते है 





सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें? How to Make Money with Social Media in Hindi?




भले ही आप की  कंपनी नया हो एक चीज हमेशा याद रखें सोशल मीडिया में वह ताकत है जो आपके वेबसाइट को कुछ ही दिनों में ऊँचाइयों पर पहुंचा सकता है। दोस्तों सोशल मीडिया से बहुत लोग लाखों कमा रहे है आप भी कमा सकते है 



 जैसे कि हमने आपको बताया कि आज सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इंटरनेट से जुड़े हुए हैं तो यह बात तो साफ़ है कि अगर आप सोशल मीडिया पर अपने उत्पादों को शेयर करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके उत्पादन के बारे में जान सकेंगे।






1. एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing

यह सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग खास इसलिए है क्योंकि भले ही आप उस कंपनी में काम करते हो या ना करते हो आप उस उत्पाद को सोशल मीडिया पर बेच सकते हैं। बस उस सामान की लिंक शेयर करना है   
ऐसे कई लोग हैं जिनके सोशल मीडिया पर हजारों अच्छे दोस्त हैं। वह लोग जिनके हजारों दोस्त सोशल मीडिया पर हैं या फिर उनके किसी पेज पर हैं तो वह अपने सोशल मीडिया  के पेज या टाइमलाइन पर अपने एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकते हैं।
आज लगभग दुनिया के सभी बड़ी शॉपिंग वेबसाइट जैसे Amazon,  Flipkart, Ali Express और  कई कंपनियां एफिलिएट मार्केटिंग की सुविधा प्रदान करते हैं जिसमें अगर आप अपने  एफिलिएट लिंक के माध्यम से कोई भी सामान Sell करवा देते हैं तो आपको उस कंपनी की ओर से उस उत्पाद(Product) के लिए एक निर्धारित की गई कमिशन प्राप्त होती है। आपका काम है लिंक शेयर करना  

2.   Freelancing Kya Hai

यदि किसी व्यक्ति में कोई योग्यता, टैलेंट या फिर कोई कला है तो वो उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उपयोग करे और वो दूसरा व्यक्ति उसके बदले में पैसे दे, इसे ही Freelancing का नाम दिया जाता है|

Freelancing बहुत तरह की हो सकती है जैसे Writing & Translation, Graphics & Design, Seo, Digital Marketing, Programming & Technolgy, Video editing & Animation, Music & Audio आदि सभी में शामिल है|
चलिए आपको सरल भाषा में एक उदाहरण देकर समझाते है,मान लीजिये आप एक वह व्यक्ति है जिसे बहुत अच्छी Graphics & Design आती है और एक दूसरा व्यक्ति है जिसे Designing करवानी है, तो वो व्यक्ति आपसे संपर्क करेगा और आप उसके लिए Design करके देंगे तो उसके बदले आपको वह व्यक्ति पैसे देगा| इस काम को ऑनलाइन  करना  Freelancing कहलाता है 

3. वीडियो शेयर करें Video Sharing

पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इंटरनेट का स्पीड  बढ़ चुका है जिसके कारण लोग ज्यादातर  चित्र या वीडियो पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। लगभग सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियां वीडियो शेयरिंग की सुविधा प्रदान करते हैं।    tiktok , vmate ,vigo  etc
 आप चाहें तो अपने कंपनी या उत्पाद का विज्ञापन बनाकर वीडियो के माध्यम से मुफ्त सोशल मीडिया प्रचार कर सकते हैं। वीडियो ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को कंपनी के साथ जोड़े रखता है


 क्योंकि वीडियो छोटा होता है इसलिए  ज्यादा समय तक लोगों के दिमाग में याद रहता है और इसके माध्यम से उनको ज्यादा जल्दी उत्पाद के विषय में समझ भी आता है।

4.  यूट्यूब चैनल YouTube Channel

पिछले कुछ सालों में YouTube व्यापार और विज्ञापन का सबसे बड़ा ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट बन चुका है। अगर आप चाहें तो यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते हैं और YouTube के वीडियोस पर गूगल एडसेंस का विज्ञापन लगाकर पैसा कमा सकते हैं।
पर अगर आपका पहले से ही कोई व्यापार है तो आप YouTube पर अपने व्यापार से जुड़े विज्ञापन बनाकर भी शेयर कर सकते हैं जिससे लोग आपके व्यापार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकेंगे। अगर आपका उत्पाद लोगों को पसंद आता है तो यह बात तो जाहिर है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके उत्पाद को खरीदेंगे जिसके माध्यम से आपको  ज्यादा से ज्यादा मुनाफ़ा होगा।



No comments:

Post a Comment